बीजिंग। अभी-अभी बीता मई श्रमिक दिवस चीनियों के लिए कोविड-19 पर काबू करने के बाद पहली लम्बी छुट्टी रही। करोड़ों चीनियों ने घरेलू यात्रा की, जिससे साबित हुआ कि महामारी का झटका अल्पकालिक है। लोगों की जबरदस्त खपत की मांग चीनी अर्थतंत्र के पुनरुत्थान को तेजी से आगे बढ़ा रही है। चीनी संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय से मिली आंकड़े बताते हैं कि मई श्रमिक दिवस के दौरान देश में पर्यटन की आय करीब 47.56 करोड़ चीनी युआन है। हालांकि पिछले साल की तुलना में यह संख्या ऊंची नहीं है, फिर भी यह जाहिर है कि महामारी से गंभीर रूप से प्रभावित पर्यटन उद्योग का धीरे-धीरे पुनरुत्थान होने लगा है।
मई श्रमिक दिवस के दौरान चीन के विभिन्न स्थलों के वाणिज्य क्षेत्रों में लोगों ने शॉपिंग की। चीन के शांगहाई में पांच-पांच शॉपिंग उत्सव की गतिविधि का आयोजन किया, जिससे 18 घंटों में 10 अरब चीनी युआन की खपत हुई है। महामारी के उपरिकेंद्र वुहान में अनेक दुकानों की बिक्री रकम महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच गयी है।