रायपुर ग्रामीण सीट से पंकज शर्मा ने पेश की दावेदारी

रायपुर

 कांग्रेस वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा  के पुत्र पंकज शर्मा  ने सोमवार को रायपुर ग्रामीण विधानसभा के लिए दावेदारी पेश की है. उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को आवेदन सौंपा है. रायपुर ग्रामीण से मौजूदा विधायक सत्यनारायण शर्मा ने इस बार विधानसभा चुनाव लडने के मूड में नहीं है. उन्होंने अभी तक चुनाव में दावेदारी पेश नहीं की है. वैसे इस बात का दावा किया जा रहा है कि सत्यनारायण की जगह उनके बेटे पंकज ही यहां से मैदान में रहेंगे।

पंकज शर्मा बिरगांव नगर निगम के महापौर समेत बड़ी संख्या में कार्यकतार्ओं के साथ गांधी मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में टिकट के लिए आवेदन जमा करने पहुंचे. उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को अपना आवेदन सौंपा. इस दौरान पंकज शर्मा ने कहा ग्रामीण की जनता के साथ पांच सालों से हमारा सीधा जुड़ाव है. जनता ने हम पर भरोसा जताया है. जनता की सेवा करने अब चुनावी मैदान पर उतरने आया हूं।