उत्तर में कांग्रेस के सबसे ज्यादा दावेदार अब तक 8, दक्षिण से 7

रायपुर

कांग्रेस में यदि टिकट की प्रक्रिया को माने तो पहले ब्लाक कांग्रेस कमेटी में आवेदन देना है और दावेदार लगातार आवेदन कर रहे हैं। बात राजधानी के चार विधानसभा की करें तो उत्तर से सर्वाधिक आठ,दक्षिण से सात व ग्रामीण से एकमात्र दावेदारी आई है। अभी तक पश्चिम से किसी ने भी आवेदन नहीं किया है। आज कल में वर्तमान विधायक दावेदारी कर सकते हैं। उत्तर से कांग्रेस के वर्तमान विधायक कुलदीप जुनेजा, पश्चिम से विकास उपाध्याय और ग्रामीण से सत्यनारायण शर्मा है।

बताया जा रहा है जो दावेदार ब्लाक कांग्रेस कमेटी में आवेदन नहीं कर रहा है, वह 26 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी में आवेदन कर सकता है। जिला कांग्रेस कमेटी 29 अगस्त तक नाम का पैनल तैयार करके प्रदेश चुनाव समिति को भेजेगा।

इन्होंने जमा किया है आवेदन
उत्तर विधानसभा – पंकज मिश्रा, राकेश गुप्ता, राकेश धोत्रे,राजेंद्र कुमार बेरवं, नितिन ठाकुर, तरुणेश परिहार, अर्जुनदास वासवानी, जागेश्वर राजपूत।
दक्षिण विधानसभा-प्रमोद दुबे, कन्हैया अग्रवाल, सतनाम सिंह पनाग, मनोज सिंह ठाकुर, राजकुमार शुक्ला, संपत सिंह राजपूत, विकास तिवारी।
ग्रामीण विधानसभा- पंकज शर्मा।