कड़े नियमों के साथ आज सुबह से खुलेंगी शराब दुकानें

सुबह 08 से शाम 7 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति
रायपुर।
छत्तीसगढ़ में शराब दुकान खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे मदिराप्रेमियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। सरकार के निर्देश के अनुसार आज से शराब दुकानें खुलने जा रही हैं। दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक खोली जाएंगी।
सूत्रों की माने तो विभाग ने इसके लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। लेकिन उच्च स्तरीय आदेश की अनुमति के इंतजार में अब तक शराब दुकानों के शटर नहीं खुल पाया था। राज्य में शराब दुकानें खोलने की लगातार उठ रही मांग के बीच हाल ही में आबकारी मंत्री कवासी लखमा की ओर से भी यह बात सामने आई थी कि राज्य में शराब दुकानें खोले जाने के लिए जनता की लगातार मांग आ रही है। शराब दुकानें खुलेंगी या नहीं इसको लेकर मंत्री लखमा ने भी स्पष्ट किया था कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। शराब दुकानों को खोलने के लिए आज निर्णय लिया गया और यह फैसला किया गया कि कड़े नियमों का पालन कराते हुए शराब दुकानों को सुबह 08 बजे से शाम 7 बजे तक खोला जाएगा। वाणिज्यिक कर आबकारी विभाग मंत्रालय से जारी आदेशानुसार गृह मंत्रालय भारत सरकार के कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में दिनांक 4 मई से मदिरा दुकानों को खोलने के पूर्व सोशल डिस्टेसिंग का विशेष रूप से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा भीड़भाड़ कम करने के उद्देश्य से मदिरा दुकानों को सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक संचालित किया जाएगा। ग्राहकों के लिए शराब क्रय किए जाने की मात्रा का भी निर्धारण कर दिया गया है। इसके तहत एक ग्राहक को दो बोतल तथा 4 बोतल बीयर से ज्यादा का विक्रय नहीं किया जाएगा या एक ग्राहक 5000 एमएल से ज्यादा शराब नहीं ले सकता। शराब दुकानों के बाहर मदिरापे्रमियों को कड़े नियमों का पालन करना होगा। जैसे सामाजिक दूरी का पालन, एक बार में निर्धारित मात्रा में ही शराब का क्रय किया जाना। शराब के सार्वजनिक सेवन पर प्रतिबंध, दुकान आने के पूर्व मुंह पर मास्क या गमछा आदि को लपेट कर रखना जैसे नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *