CM चौहान ने किया पौध-रोपण

करुणाधाम आश्रम के बड़े गुरुदेव बाल गोविंद शांडिल्य की पुण्य-तिथि पर लगाए पौधे

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करुणाधाम आश्रम के पितृ पुरुष परम पूज्य बड़े गुरुदेव बाल गोविंद शांडिल्य जी की 38वीं पुण्य-तिथि पर आश्रम के पीठाधीश्वर गुरुदेव सुदेश शांडिल्य जी महाराज के साथ श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौधा-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ बकतरा के लक्ष्मीनारायण चौहान, श्रीकांत चौहान तथा बालिका पंखुड़ी चौहान ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे रोपे, रीवा की बैनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसाइटी रीवा की सुश्लेशा शुक्ला तथा साथियों ने भी पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान ने गुलमोहर, नीम, कदम्ब, मौलश्री, और सारिका इण्डिका के पौधे रोपे।

पौध-रोपण में करुणाधाम आश्रम के सर्वराजेन्द्र शांडिल्य, राकेश शांडिल्य, सुममता शांडिल्य, उषा शांडिल्य, लिपि शांडिल्य, नितिन लालचंदानी, अश्विनी पगारे, सुशील बिल्लौरे तथा साथियों ने भाग लिया। ग्वालियर जिला कराटे खेल संघ के सर्वरोहित शर्मा, सौरभ गर्ग, अभय सक्सेना और पंकज पराशर ने भी पौध-रोपण किया।

बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसाइटी रीवा की सुप्राची वाजपेई, अमित विश्वास, प्रतिमा शुक्ला, श्रीधर पांडे भी पौध-रोपण में शामिल हुए।