मासूम बच्ची के साथ दुराचार करने वाले आरोपी के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर

सतना

सतना जिले में मासूम बच्ची के साथ दुराचार करने वाले आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने भवन जमींदोज कर दिया है। 16 अगस्त को आरोपी राकेश वर्मा ने भीख मांगने वाली पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, पीड़ित को गंभीर हालत में रीवा के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहां उसका इलाज जारी है।

बहला फुसलाकर बच्ची को ले गया था आरोपी
मासूम बच्ची से दुराचार करने वाले आरोपी राकेश वर्मा भीख मांगने वाली बच्ची को बुधवार शाम करीब 5:30 बजे बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। कुछ देर बाद वह बच्ची को लहूलुहान हालत में गोद में उठाकर ले जाता दिखा था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी और बच्ची को थाने लेकर आई थी। यहां बच्ची बेहोश हो गई। पुलिस उसे जिला अस्पताल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रीवा भेज दिया। पीड़ित अपनी दादी के साथ रहती है। ये भीख मांगकर अपना गुजारा करते हैं। वहीं आरोपी हाल ही में दुष्कर्म के एक मामले में जेल से सजा काटकर बाहर आया है।