36 किलो गांजे के साथ 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 अंबिकापुर
अंबिकापुर से पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 5.40 लाख रुपए का 36 किलो गांजा भी बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि 2 आरोपी भारी मात्रा में गांजे की तस्करी कर हैं जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पिकअप वाहन सहित मोबाइल भी किए बरामद

अंबिकपुर से सीतापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की तस्करी करते हुए 2 आरोपियों को घेराबंदी करते हुए पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 पिकअप वाहन और 2 मोबाइल भी बरामद किए है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने गांजे की तस्करी करना कबूल किया है। एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।