राजधानी में मौसम ने एक बार फिर करवट, लोकल सिस्टम से शहर में जारी रहेगी बूंदाबांदी

भोपाल

राजधानी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। मानसून ट्रफ एक्टिव होते ही यहां पर रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है।  अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से मानसून द्रोणिका भी अपनी सामान्य स्थिति में आने लगी है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके असर से जबलपुर, रीवा, सागर एवं शहडोल संभाग के जिलों में कई स्थानों पर एवं भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की उम्मीद है।

यहां हुई बारिश
पिछले 24 घंटों में राजधानी में 2.6, नौगांव उमरिया में 24, नौगांव में 21, सीधी एवं नरसिंहपुर में 18, जबलपुर में 16.8, रीवा में आठ, सागर और नर्मदापुरम में छह, मंडला एवं दमोह में दो, मलाजखंड में 0.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है। 

अगले 36 घंटों के बारे में मौसम विभाग का अनुमान है कि  उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होने से राजधानी में मीडियम क्लाउड लो क्लाउड में कन्वर्ट होंगे और इससे लोकल सिस्टम अपडेट होते ही रिमझिम शुरू हो जाएगी।