भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप ने सरकार को लॉकडाउन करने के लिए मजबूर कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान सरकार ने लोगों से घर पर रहने की और और सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील की है ताकि इस जानलेवा वायरस से बचा जा सके। वहीं, बॉलिवुड स्टार्स इस संकट के समय में एक बार फिर लोगों के लिए फंड जुटाएंगे।
फिल्ममेकर करण जौहर और जोया अख्तर एक बेहतरीन पहल के साथ आगे आए हैं जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद करेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि करण जौहर और जोया अख्तर एक स्पेशल ऑनलाइन कॉन्सर्ट (आई फॉर इंडिया) के लिए हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं।
इस डिजिटल कॉन्सर्ट में अक्षय कुमार, शाहरुख खान, आमिर खान, करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अर्जुन कपूर, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा सहित कई बॉलिवुड दिग्गज शामिल होंगे। यह कॉन्सर्ट उन लोगों के लिए है जो दूसरों की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। इनमें डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी जैसे फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं। करण जौहर और जोया अख्तर ने सिलेब्स से अपनी रिकॉर्डिंग भेजने की रिक्वेस्ट की है।
इन फिल्म स्टार्स के साथ अरिजीत सिंह, विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी, शंकर एहसान लॉय, सोनू निगम और प्रीतम जैसे म्यूजिक आर्टिस्ट को भी अपने कुछ पॉपुलर सॉन्ग्स को रिक्रिएट करने की उम्मीद है। वहीं, कपिल शर्मा से भी परफॉर्म करने की उम्मीद है। इन स्टार्स को एक साथ देखना सच में प्रेरणादायक होगा।