Chhattisgarh बलौदाबाजार, कसडोल व भाटापारा में आयोजित संकल्प शिविर स्थगित admin August 17, 2023 रायपुर विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा 20 अगस्त 2023 को बलौदाबाजार जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्र-बलौदाबाजार, कसडोल एवं भाटापारा में पूर्व निर्धारित संकल्प शिविर अगामी आदेश तक के लिये स्थगित किया गया है ।