रायपुर। राज्य के वनांचल क्षेत्र बस्तर को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने की दिशा में बस्तर कलेक्टर ने सुरक्षा के मद्देनजर बस्तर में कल 02 मई से लेकर 3 मई की रात 12 बजे तक कफ्र्यू की घोषणा कर दी है।
विश्व व्यापी महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है। यह राहत की बात है कि छत्तीसगढ़ में इसका संक्रमण उस तेजी से नहीं फैला है और अब तक छत्तीसगढ़ में इस बीमारी के गिनती के ही मरीज बचे हुए हैं। इस वायरस का संक्रमण बस्तर के वनांचल क्षेत्रों में न फैले इसके लिए अब बस्तर कलेक्टर ने संपूर्ण बस्तर में कल से कफ्र्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्ट्रेट बस्तर से जारी आदेश में कहा गया है कि कल 2 मई से 3 मई की रात तक बस्तर में संपूर्ण कफ्र्यू रहेगा, इस दौरान कफ्र्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि राज्य के रायपुर जिले को जहां रेड जोन में रखा गया है तो वहीं कोरबा को ऑरेंज जोन में रखा गया है। यह आंकड़ा अब न बिगड़े इसके लिए पूरी तरह से जतन किया जा रहा है। इसी क्रम में बस्तर में भी अब कफ्र्यू की घोषणा कर दी गई है। चूंकि 3 मई को लॉकडाउन-2 समाप्त हो रहा है। इसीलिए 3 मई की रात तक बस्तर में कफ्र्यू रखा गया है। 3 मई के बाद प्रधानमंत्री क्या निर्णय लेते हैं, इसकी जानकारी होने के बाद ही जिला प्रशासन नया आदेश जारी करेगा।