CM चौहान ने की सम्मानित पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों से भेंट

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर मुख्य समारोह सम्पन्न होने के पश्चात लाल परेड ग्राउंड परिसर में पदक प्राप्त अधिकारियों और अन्य पुलिस अमले के साथ भेंट कर उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री चौहान ने उनके परिवारजन से भी चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना सहित वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।