विंध्‍य महाकौशल में भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की धूम

 जबलपुर
विंध्‍य महाकौशल में भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की धूम मची है। जबलपुर समेत संभाग के अन्‍य जिलों में भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खास उत्‍साह देखते बना। देश भक्ति भावना एवं आन- बान- शान के साथ मनाया जा रहा है। ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में शहीद जवानों के परिवार के आए स्वजनों को कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया।

    कटनी में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में किया गया। मुख्यातिथि कलेक्टर अवि प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया और खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया।