सूरजपुर में रेपिड टेस्ट में कोरोना पॉजीटिव पाये गये 9 लोगों को आज एम्स में आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में रेपिड टेस्ट में एक पुलिस कर्मी सहित 09 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले है। इन सभी संदिग्ध लोगों को आज एम्स रायपुर लाया जा रहा है, जहां उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा। इस टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि सभी लोग कोरोना से संक्रमित है या नहीं।
सूरजपुर में मंगलवार को एक ही दिन में वैसे तो 10 नये कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले है। इनमें एक व्यक्ति का सैंपल लिया गया था, जिसकी पुष्टि रायपुर से की गई है। वहीं 09 संदिग्ध मरीज जिनका रेपिड टेस्ट में पॉजीटिव आया है वे सभी उसी पॉजीटिव मरीज के संपर्क में थे। रेपिड टेस्ट में जरूरत ये 09 लोग पॉजीटिव मिले है, लेकिन इसकी पुष्टि तभी हो पायेगी जब इन लोगों का ब्लड सैंपल लेकर आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा। इस टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर ही यह कहा जा सकेगा कि ये सभी लोग भी कोरोना पॉजीटिव है या नहीं।
इधर राज्य सरकार ने सूरजपुर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कंटैन्मेंट प्लान सक्रिय कर कम्युनिटी सर्वेलेेंस करने राज्य स्तरीय दल को सूरजपुर भेजा गया है। वहीं जो 09 नये संदिग्ध मरीज मिले है उन्हें एम्स अस्पताल रायपुर लाया जा रहा है। एम्स में उन सभी मरीजों का फिर से टेस्ट होगा। आरटी-पीसीआर टेस्ट होने के बाद ही मरीजों को कोरोना है या नहीं इसकी पुष्टि एम्स द्वारा किया जाएगा।
ज्ञात हो कि प्रदेश में अब तक कुल 04 कोरोना पॉजीटिव मरीजों का इलाज एम्स रायपुर में चल रहा है। इनमें एक एम्स का नर्सिंग अधिकारी भी शामिल है। इन चारों मरीज की स्थिति ठीक बतायी जा रही है। वहीं सूरजपुर में मिले संदिग्ध 09 मरीजों की दोबारा टेस्ट में रिपोर्ट अगर पॉजीटिव आई तो प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो जाएगी।
एम्स रायपुर में अब तक प्रदेश में 38 कोरोना पॉजीटीव मामले सामने आये है, जिनमें 34 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर लौट चुके है, वहीं 04 मरीजों का इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *