भरोसे का सम्मेलन : ट्राइसाइकिल मिलने से अब हर राह होगी आसान

रायपुर

भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में  अकलतरा ब्लॉक के तिलाई गांव निवासी श्री विजय कुमार को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।

आज समाज कल्याण विभाग द्वारा उन्हें मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दी गई है। अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर रहने वाले श्री विजय की चेहरे पर आज आत्मनिर्भर होने की मुस्कान साफ देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में हर वर्ग की बेहतरी के लिए प्रयास हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया।