पूर्ण गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

सीहोर

जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया जाएगा।कलेक्टर  प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होने वालेमुख्य समारोह की तैयारियों एवं समारोह स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान ध्वजारोहण से लेकर परेड की सलामी तक तथा परेड निरीक्षण का पूर्वाभ्यास किया गया।
कलेक्टर श्री सिंह एवं एसपी श्री अवस्थी ने परेड की फाइनल रिहर्सल देखी। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे आयोजित होगा। रिहर्सल के पश्चात कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, अपर कलेक्टर वृन्दावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।