CM शिवराज सिंह चौहान कुरवाई में 17 को आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे

विदिशा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार 17 अगस्त को विदिशा जिले के कुरवाई में आयोजित कार्यक्रमो में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री का कुरवाई में प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ककलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री जी 17 अगस्त को कुरवाई में प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत जनदर्शन, विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन, कार्यक्रमो में सम्मिलित होंगे। कलेक्टर श्री भार्गव ने समस्त विभागो के जिलाधिकारियां को ततसंबंधी जानकारियां एक दिवस में अर्थात 13 अगस्त तक उपलब्ध कराने के निर्देश प्रसारित किए है।