मेरी माटी मेरा देश अभियान तहत निकाली गई तिरंगा रैली

विदिशा

14 एमपी बटालियन एनसीसी विदिशा के कमान अधिकारी के निर्देशानुसार आरवीएस शासकीय कन्या अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय विदिशा के एनसीसी कैडेट्स ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया।
 कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीता पांडेय ने देश की माटी की रक्षा के लिए एनसीसी, एनएसएस एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ को शपथ दिलवाई। सभी ने पौधारोपण, पर्यावरण की सुरक्षा, शहीदों के सम्मान एवं देश को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ ली। इसके उपरांत महाविद्यालय से शिवाजी तिराहा तक तिरंगा रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से मेरी माटी मेरा देश अभियान के महत्त्व के बारे में आम जनो को जागरुक किया गया। मेरी माटी मेरा देश, मेरी माटी मेरी शान, मेरा देश मेरा अभिमान के नारे लगाते हुए, हाथों में तिरंगा लिए हुए कैडेट्स ने रैली में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्राचार्य डॉ. नीता पांडेय ने कहा कि हमें देश और पर्यावरण के प्रति जागरुक होना होगा एवं इनके प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा ने संपन्न करना होगा। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. विनिता प्रजापति ने किया। एनएसएस प्रभारी डॉ. सीमा चक्रवर्ती ने कार्यक्रम में छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए सक्रिय भूमिका निभाई तथा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ इस रैली में शामिल हुए।