वैश्विक सिनेमा में लोकप्रिय भारतीय ब्रांड अंबेसडर थे इरफान:राहुल

नईदिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन पर दुख जताते हुए बुधवार को कहा कि वह वैश्विक सिनेमा और टेलीविजन के स्तर पर एक लोकप्रिय भारतीय ब्राड अंबेसडर थे. अभिनेता इरफान खान को मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था. खान कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे.
राहुल ने ट्वीट किया, इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. वह एक बहुमुखी प्रतिभा वाले अभिनेता थे. वह वैश्विक सिनेमा एवं टीवी के स्तर पर एक लोकप्रिय भारतीय अंबेसडर थे.
गांधी ने कहा, इरफान की कमी बहुत महसूस की जाएगी. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है. गौरतलब है कि इरफान खान का मुंबई के एक अस्पाताल में बुधवार को निधन हो गया. वह 54 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे.
इरफान कैंसर के बाद से ही अपने रूटीन चेकअप के लिए भी कोकिलाबेन अस्पताल जाते हैं. इरफान खान हाई ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर की बीमारी से पीडि़त थे. साल 2017 जून के महीने में इस बीमारी का पता चलते ही इरफ़ान काम बीच में ही छोड़कर अपना विदेश में इलाज करा रहे थे. इरफ़ान ने न सिर्फ अपनी बीमारी की खबर सोशल मीडिया पर दी थी बल्कि समय-समय पर उन्होंने और उनके परिवार ने उनकी तबीयत से जुड़ी अपडेट साझा कर फैंस और मीडिया का शुक्रिया अदा किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *