शिवसेना का त्रिशूल यात्रा 14 को

रायपुर

शिवसेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्च में 14 अगस्त को लाखेनगर चौथ से महादेव घाट स्थित हटकेश्वर नाथ तक त्रिशुल यात्रा निकाली जाएगी। जहां 11 फीट का त्रिशुल भगवान शिव को अर्पण किया जाएगा। शिवसेना यह परंपरा पिछले 30 वर्षों से निभा रहा है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए शिवसेना के प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े, रायपुर जिला सचिव हिमांशु शर्मा व प्रदेश सचिव संजय नाग ने बताया कि शिवसेना के द्वारा सावन माह के दौरान 1997 से रायपुर में त्रिशुल यात्रा निकाला जा रहा है और एक त्रिशुल भगवान हटकेश्वरनाथ को अर्पण किया जा रहा है। इस वर्ष भी 14 अगस्त को त्रिशुल यात्रा निकाली जाएगी जिसमें राजधानी रायपुर के सभी 70 वार्डों के कार्यकर्ता लाखेनगर चौक में एकत्रित होंगे और वहां से एक साथ हटकेश्वर नाथ के लिए 11 फीट का त्रिशुल लेकर कार्यकर्ता निकल पड़ेंगे। जहां भगवान शिव को त्रिशूल अर्पण कर छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की जाएगी।