स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदण्डो के अनुसार कराई जाये शहर की साफ सफाईः-आयुक्त नगर निगम

मै स्वयं प्रातः निकल कर शहर की साफ सफाई व्यवस्था का लूगा जायजाः- धाकरे

 सिंगरौली
नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त सतेंन्द्र सिंह धाकरे के द्वारा शहर की साफ सफाई व्यवस्था समीक्षा करते हुये  स्वच्छता के नोडल अधिकारियो के साथ साथ निगम में कार्यरत सीटाडेल कम्पनी के प्रबंधक एवं स्वच्छता निरीक्षको को इस आशय के निर्देश दिये  कि  शहर की साफ सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रहे। वार्डो एवं सर्वजनिक स्थलो से कचरे समय पर उठाव कराये।  शहर की साफ सफाई व्यवस्था  स्वच्छता सर्वेक्षण के मापदण्डो दृष्टिगत रखते हुये की जाये। उन्होंने सीटाडेल प्रबंधन को निर्देश दिये कि किसी भी सुरत में खुले वाहनो से करचरे का परिवहन न कराये।

  कचरे का परिवहन सिर्फ कवर्ड वाहनो के माध्यम से ही किया जाये।
निगमायुक्त धाकरे ने निगम के नोडल अधिकारियो को कहा कि आप लोग प्रातः वार्डो का भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था की निगरानी करे। आयुक्त ने कहा कि मेरे द्वारा प्रातः निगम क्षेत्र का भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही दिखी तो संबंधितो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।