कोटा राजस्थान से छग के लिए निकली बसें शिवपुरी तक पहुंची
रायपुर। राजस्थान को कोटा में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों को लेने गई बसें आज शिवपुरी तक पहुंच गई है। इन बसों में राज्य के 2247 बच्चे सवार हैं। बस में सवार कुछ छात्रों को क्वारंटाईन कर लाया जा रहा है, चिकित्सकों ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से कुछ बच्चों को क्वांरटाईन किया गया है, चिंता की बात नहीं है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए कोटा-राजस्थान में पढऩे गए राज्य के हजारों बच्चे फंसे हुए थे। इन्हें सुरक्षित छत्तीसगढ़ लाने के लिए राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से अनुमति मांगी थी। केन्द्र से हरी झंडी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने कोटा के लिए 97 बसें रवाना की थी। यह सभी बसें कल शाम को कोटा-राजस्थान से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो चुकी हैं। बताया जाता है कि यह सभी बसें आज शिवपुरी पहुंच चुकी है। बस में चिकित्सकों का दल भी सवार है तो बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है। बताया जाता है कि बस में राज्य के कुल 2247 बच्चे सवार हैं, जो कि राज्य के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। इन सभी बच्चों के छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद सुरक्षा के लिहाज से इन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाईन किया जाएगा। रास्ते से कुछ बच्चों ने अपने-अपने पालकों को भी वॉट्सअप के माध्यम से शिवपुरी तक पहुंच जाने की जानकारी साझा की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा है-कोटा में हमारे 2247 बच्चे बसों में बैठ चुके हैं। हमारे बच्चे जल्द वापस आएंगे। दो बसें जिनमें कि क्वारंटाइन किए गए बच्चों को लाया जा रहा है, कुछ दिन बाद पहुंचेगी। मैं सबकी सुरक्षित यात्रा की कामना करता हूं।