वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं। देश आधी रात से लॉकडाउन के सख्त नियमों में ढील देने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि संक्रमण बड़े पैमाने पर नहीं फैला है और देश महामारी के सबसे बुरे दौर से अब तक बचा रहा है।उन्होंने कहा कि आधी रात से निर्माण समेत कुछ कारोबार को खुलने की इजाजत होगी, लेकिन सामाजिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश अर्थव्यवस्था को खोल रहा है , लोगों की सामाजिक जिंदगी पर लगी बंदिशें नहीं हटा रहा है।