देश भक्ति के जज्बे से ओत-प्रोत होकर आज से जिले के गांव -गांव में प्रारंभ हुआ मेरी माटी- मेरा देश अभियान

विधायक एवं कलेक्टर नें गा्रम पंचायत मडई पहुचकर किया पौधारोपण

ध्वजारोहण कर ली पंचप्रण की शपथ

 कटनी

 आजादी के 75वां अमृत काल के अवसर पर आज से मिटट्ी के नमन, वीरों को वंदन संदेश के साथ ही मेरी माटी -मेरा देश कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है। अपने देश, मातृभूमि, महापुरूषों एवं वीरांगनाओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने हेतु यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है।

            मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बुधवार को मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत मडई में सुरखी टेंक शंकर मंदिर के पास वसुधा नंदन अमृत वाटिका में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक संदीप जायसवाल, कलेक्टर अवि प्रसाद एवं जिला अध्यक्ष भाजपा दीपक सोनी टंडन की उपस्थिति में भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनानें के सपने को साकर करनें तथा देश की रक्षा करने वालों का सम्मान हेतु उपस्थित लोगों नें पंचप्रण की शपथ थी।

            कार्यक्रम के दौरान विधायक संदीप जायसवाल एवं कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं स्कूल के छात्र- छात्राओं के साथ मिलकर वसुधा नंदन अमृत वाटिका में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाकर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगीत का गायन किया गया। इस दौरान माटी का नमन एवं वीरों का वंदन किया जाकर वीरों के सम्मान में स्थापित शिलाफलकम का अनावरण किया गया।

            कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता रणवीर कर्ण, मंडल अध्यक्ष संदीप दुबे, सरपंच श्रीमती कल्पना विजय सिंह, पंच प्रीतम कोल, सदस्य रूद्रा बसंत देवी, पूर्व सरपंच अशोक मांझी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आशीष तिवारी, स्पनिल पुरवार, पुनीराम बर्मन, बसंत दुबे सहित अधिकारियों एवं नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।

जनपद पंचायत बडवारा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जिला पंचायत सी.ई.ओ गेमावत

            मेरी माटी -मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत बड़वारा में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन अन्य गणमान्यजनों, जनप्रतिनिधियों एवं छात्राओं की उपस्थिति मंे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का आयोजन किया जाकर पौधारोपण किया। इस दौरान पंचप्रण की शपथ भी दिलाई गई। इसके अतिरिक्त विभिन्न ग्राम पंचायतों मंे मेरी माटी मेरा- देश कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।