एक ट्रेलर का चालक ड्राइविंग सीट पर ही जिंदा जल गया
कोरबा। पाली थाना अंतर्गत ग्राम बाँधाखार के मोड के पास आज सुबह करीब 8.30 बजे दो ट्रेलर आमने-सामने टकरा गए। इस घटना में दोनों वाहनों में आग लग गयी। एक वाहन के चालक की केबिन में ही जिंदा जलने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वाकया रविवार सुबह करीब 8.30 बजे की है। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड यानी एसईसीएल दीपका से एक ट्रेलर क्र. सी जी 12 ए यू् 2595 कोयला लेकर पाली की ओर जा रही थीं। दूसरी ओर पाली से रायपुर पासिंग की खाली ट्रेलर क्र. सी जी 04 एफ बी 4577 दीपका की ओर आ रही थीं। तभी ग्राम बाँधाखार के पास मोड में दोनों ट्रेलर आमने-सामने टकरा गए। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि टकराते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। इससे वाहन चला रहे एक ट्रेलर के चालक संतोष दास 22 की ड्राइविंग सीट पर ही बुरी तरह जलने से मौत हो गई। दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 वाहन और पाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने एवं राहत का कार्य स्थानीय लोगों की मदद से प्रारम्भ कराया गया। इस दुर्घटना और उसके बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर में लगी आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड वहां पहुंची और उसने किसी तरह जल रही ट्रेलर की आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि फायर ब्रिगेड को काफी देर बाद अपने प्रयास में सफलता मिली और आग बुझाई जा सकी। लेकिन तब तक एक ट्रेलर का चालक अपनी ड्राइविंग सीट पर ही जलकर राख हो गया, वहीं दोनों ही गाडयि़ों को आग लगने से काफी क्षति पहुंची है। एक गाड़ी तो पूरी तरह जलकर राख हो चुकी है।