बीजापुर। जिला मुख्यालय के पास ग्राम जैतालुर में टिक-टॉक ऐप से वीडियो बनाते गहरे खदान के गढ्ढे में भरे पानी में डूब रही सहेली को बचाने के दौरान 20 वर्षीय छात्रा साधना के पानी में डूबने से मौत हो गई है। जबकि उसकी सहेली घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जैतालुर में अवैध खनन की वजह से 50 फीट गहरा तालाबनुमा गड्ढा बन गया है। स्थानिय ग्रामीणों ने कई बार खनन का विरोध भी किया था। मृतका साधना कुमारी और चांदनी भिंडे समेत तीन युवतियां जैतालुर स्थित पत्थर की खुदाई से बने इसी गढ्ढे के पानी में जाकर टिक-टॉक बना रहे थे। इसी दौरान चांदनी भिंडे अचानक डूबने लगी। उसे बचाने के लिए साधना पानी में उतर गई, उसने चांदनी को तो बचा लिया, लेकिन खुद पानी में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई है। घायल चांदनी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया ।