भालू ने 5 को घायल किया

कोरबा। जिले के कटघोरा रेंज के केंद्रीय रोपणी सुतर्रा में एक भालू अचानक आ धमका। सबसे पहले नर्सरी में काम कर रही लखनपुर की एक महिला बृजकुंवर को भालू ने काट कर घायल किया। उसके बाद भालू ने चार अन्य को भी शिकार बनाया, जिसमे कसनिया कापुबहरा निवासी संजय पटेल, विमलेश, सुकवारबाई और मनोज साहू को घायल कर दिया। सभी को समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र कटघोरा भेजा गया। जिसमे दो लोगो को जांघ में काटा और 3 को बुरी तरह चेहरे व अन्य जगहों को नोचा है। जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला पहुंचा, तब तक भालू कही दुबक गया। कटघोरा के एस डी ओ अरविंद तिवारी ने बताया कि भालू कासनिया के नवापारा के जंगल मे दुबका है। जंगल में पहली बार तेंदूपत्ता की तुड़ाई न होने से वन में मानव की चहल कदमी थम गयी। इसका सीधा असर वन्य जीवों पर दिख रहा है। भालू, तेंदुआ और हिरन जैसे तमाम वन्य जीव जंगलों से गांवों की ओर रुख कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *