दिल्ली में नहीं मिलेगी लॉकडाउन में ढील, रिहायशी इलाकों में इक्का-दुक्का दुकानें ही खुलेंगी: केजरीवाल

नईदिल्ली। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन में किसी तरह की ढील नहीं देने का ऐलान करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जो दिशानिर्देश जारी किये हैं उसी के अनुसार ही रिहायशी इलाकों में. इक्का-दुक्का दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि गृह मंत्रालय ने रिहायशी इलाकों की जिन इक्का-दुक्का दुकानों को खोलने की अनुमति दी है और दिल्ली सरकार केवल उनकी ही स्वीकृति देगी। नियंत्रण क्षेत्र में इनकी अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा लॉकडाउन की 27 अप्रैल को समीक्षा की है। दिल्ली में शापिंग माल और थोक बाजारों को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
श्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या घटी है और गत सप्ताह 622 मरीज आए। काफी संख्या में मरीज ठीक भी हुए हैं। मौंते भी कम हुई हैं। दिल्ली में कोरोना के 2625 मरीज हैं और 54 की मौत हुई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वयं एक-एक मरीज पर नजर रख रहे हैं। एक-एक व्यक्ति की जान कीमती है। कठिनाई का समय है और सबको मिलकर साथ चलने की जरुरत है तथा जिस मेहनत से कोरोना पर नियंत्रण में जो मदद मिली है उसको आगे भी बनाये रखना है।
उन्होंने कोरोना से ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा दान करने की फिर अपील करते हुए कहा कि यह दूसरे संक्रमितों की जान बचाने में कारगर नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा एलएनजेपी में कोरोना से गंभीर मरीज को प्लाज्मा देने से उसकी हालत में सुधार हुआ है। इसे देखते हुए जो मरीज ठीक हुए हैं और वह प्लाज्मा देने के लिए आगे आए, जिससे अन्य का उपचार ठीक करने में मदद मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *