राज्य स्तरीय योगासन खेल स्पर्धा में दीक्षा का चयन

राजनांदगांव

राष्ट्रीय योग संघ के मार्गदर्शन में स्थानीय गायत्री विधापीठ में आयोजित जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में दिव्य ज्योति योग क्लासेस राजनांदगांव की प्रतिभावान छात्रा दीक्षा ताम्रकार ने अपनी उम्दा और शानदार प्रस्तुति से आर्टिस्टिक रिदमिक वर्ग समूह और ट्रेडिशनल समूह में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया।

रविवार को स्थानीय जे.एल.एम. गायत्री विद्यापीठ में तीन विभिन्न आयु वर्ग बालक – बालिका समूह में आर्टिस्टिक रिदमिक और ट्रेडिशनल समूह में दिव्य ज्योति क्लासेस में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रतिभावान छात्रा दीक्षा ताम्रकार ने योगासनो के शानदार प्रदर्शन और अपनी प्रभावी प्रस्तुति सें निर्णायको और दर्शकों का दिल जीत लिया। दीक्षा ताम्रकार वर्तमान समय में संस्कारधानी नगरी के योगाचार्य किशोर माहेश्वरी के विशेष मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही