मणिपुर में हिंसा के विरोध सामूहिक शांति प्रार्थना, राज्यपाल को ज्ञापन

रायपुर

मणिपुर में हो रहे हिंसा के विरोध में रविवार को सुबह पौने ग्यारह बजे संविधान निमार्ता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने मृतकों की आत्म शांति के लिए प्रार्थना व श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

सर्व आस्था मंच के अध्यक्ष द मोस्ट आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर, सीएनआई के बिशप द राइट रेवरेंड अजय उमेश जेम्स, सचिव नितिन लारेंस, मंच के उपाध्यक्ष व सिख समाज के प्रतिनिधि सरदार मनमोहन सैलानी व एडवोकेट फैसल रिजवी, कोआॅर्डिनेटर एडवोकेट आदित्य झा, प्रवक्ता व जैन समाज के प्रतिनिधि प्रेमशंकर गौटिया, महासचिव फादर सेबेस्टियन पी. बौद्ध समाज के बीएस जागृत, सतनामी समाज के डॉ. लक्ष्मण भारती, अनेक समाजसेवी, धर्मगुरू, धर्म बहिनें, पास्टर्स, फादर्स, प्रदेश व देश की शांति व विकास के हिमायती नागरिक शामिल रहे। ये जानकारी जॉन राजेश पॉल ने दी।