24 नग हीरा पुलिस ने किया बरामद
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ का एकमात्र हीरो का खदान माने जाने वाले गरियाबंद जिले के देवभोग और मैनपुर इलाके में हीरा तस्करी की घटना दशकों से चली आ रही है।
देश ही नही विदेशों के भी हीरा तस्कर यहां अपनी नजऱ गड़ाए रहते हैं ।
कुछ इसी तरह गरियाबंद जिले के मैनपुर पुलिस ने 24 नग बहुमुल्य रत्न हीरे के साथ बर्खास्त रोजगार सहायक को गिरफ्तार किया है। जब्त किये गये हीरे की कीमत 3 लाख रूपये बतायी जा रही है मैनपुर पुलिस को हीरा तस्कर को पकडऩे मे बड़ी कामयाबी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिला मे लगातार हो रही हीरा तस्करी पर कार्यवाही करने पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, आनंद छाबड़ा के पर्यवेक्षण मे तथा पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी मैनपुर भूषण चन्द्राकर के नेतृत्व में क्षेत्र मे हीरा तस्करो पर विशेष निगरानी रखी गई थी। जिसके परिणाम स्वरूप 22.04.2020 बुधवार को जरिये मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो अपने पास हीरा पत्थर रखा है उसे तस्करी कर बेचने की फिराक मे है।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए मैनपुर से 8 किमी दूर झरियाबाहरा के आगे मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे रोड में आरोपी रमेश कुमार कश्यप पिता सोनसाय कश्यप उम्र 40 वर्ष ठाकुरदेव पारा मैनपुर निवासी को रोका गया तथा उसकी तलाशी ली गई तो उनके जेब मे छिपाकर रखे 24 नग बहुमूल्य हीरा कीमती रत्न को जब्त किया गया। जिसकी कीमत 3 लाख रूपये बतायी जा रही है।