शहर में पसरा सन्नाटा टूटने से लोगों ने ली राहत की सांस

रायपुर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज राजधानी रायपुर सहित जिले में सुबह-सुबह कई व्यापारिक संस्थानों के खुल जाने से जनता ने राहत की सांस ली है। भीषण गर्मी के मद्देनजर जहां जिला प्रशासन ने बिजली दुकानों को खोलने की अनुमति दी है तो वहीं ऑटो पार्ट्स की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी है।
ज्ञात हो कि कल जिला प्रशासन ने राजधानी रायपुर के अलावा जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रित स्थिति को देखते हुए तथा गंभीर मंथन के बाद जिले में जारी लॉकडाउन में एक बड़ी राहत देते हुए कई तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सेवा संस्थानों को खोलने की अनुमति दी है। अनुमति में स्पष्ट कहा गया है कि सामाजिक दूरी का विशेष रूप से पालन करते हुए ऐसे प्रतिष्ठानों को दोपहर 2 बजे तक खोला जा सकता है। इधर करीब एक-डेढ़ माह के सन्नाटे के बाद आज सुबह रायपुर शहर की रौनक काफी हद तक लौट आई। लगातार कई सप्ताह से अपने-अपने घरों में कैद लोग जरूरी काम निपटाने के लिए बाहर निकले। जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी के मद्देनजर बिजली दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी है। इसके अलावा विद्युत उपकरणों, यंत्रों के सुधार कार्य को सेवा कार्य मानते हुए इन्हें भी छूट का लाभ दिया है। शहर के कूलर दुकानों में आज पहले ही दिन अच्छी खासी भीड़ नजर आई। गर्मी से बेहाल जनता नए कूलर, पंखे खरीदने और कुछ इन्हें सुधरवाने के लिए बाहर निकले। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में सभी तरह की दुकानें अपने निर्धारित समय से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेगी। वहीं दवाई दुकाने, चिकित्सा से संबंधित संस्थानें अपने निर्धारित समय तक खुली रह सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *