Chhattisgarh काठाडीह-भाटागाँव रोड हुआ जलमग्न admin August 4, 2023 रायपुर प्रदेश में पिछले कई घंटे से लगातार बारिश हो रही है और कई जिलों में जलभराव की भी स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं राजधानी रायपुर के काठाडीह-भठगांव रोड जलमग्न हो गया है, इस मार्ग में स्थित नाला को लोग जान जोखिम में डाल पार कर रहे हैं।