काठाडीह-भाटागाँव रोड हुआ जलमग्न

रायपुर

प्रदेश में पिछले कई घंटे से लगातार बारिश हो रही है और कई जिलों में जलभराव की भी स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं राजधानी रायपुर के काठाडीह-भठगांव रोड जलमग्न हो गया है, इस मार्ग में स्थित नाला को लोग जान जोखिम में डाल पार कर रहे हैं।