रायपुर। देश में छाए कोरोना संक्रमण के खतरे के बाद छत्तीसगढ़ में हालात तेजी से बदल रहा है। कोरोना संक्रमण की भनक लगने के बाद से ही शासकीय और निजी कार्यालयों को बंद कर दिया गया था। करीब एक माह की लंबी अवधि के बाद आज कलेक्ट्रेट और राजस्व कार्यालय में फिर से चहल-पहल शुरू हो गया है।
राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है। लॉकडाउन 2 के बाद 20 अपै्रल तक की स्थिति का निरीक्षण और आंकलन किया गया। समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि बीते 14 दिनों में जिन-जिन जिलों में कोरोना पॉजीटिव का एक भी केस सामने नहीं आया है, ऐसे जिलों को चिन्हांकित कर उन्हें छूट दी जाएगी। रायपुर में चूंकि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, लिहाजा शासकीय कार्यों में तेजी लाने के लिए कलेक्टोरेट, राजस्व विभाग, तहसील कार्याललय, एसडीओ कार्यालय को खोला गया है। इन कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को पहले ही हिदायत दे दी गई थी कि यदि उनका स्वास्थ्य खराब (सर्दी, खांसी, बुखार, शरीर में दर्द) है तो इसकी सूचना वे तत्काल उच्चाधिकारियों को देवें। वहीं ऐसे कर्मचारी जो इन लक्षणों से मुक्त हैं, वे अपने कार्यस्थल पर उपस्थित हों। इस निर्देश के बाद आज करीब एक माह के बाद कलेक्टे्रट सहित राजस्व विभाग के शाखाओं में फिर से चहल-पहल शुरू र्हा गई है। कार्यालयों में आमजनों की भीड़ न हो, इसके लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पृथक से काउंटर बनाया गया है। आमजन इस काउंटर में अपना आवेदन दे सकते हैं, आवेदन में प्रस्तुत मोबाइल नंबर के आधार पर उनके आवेदन के स्टेटस से भी आवेदनकर्ताओं को अवगत कराया जा रहा है, ताकि उन्हें कार्यालय आना न पड़े। वहीं काउंटर में केवल जरूरी सेवाओं के आवेदन ही लिए जा रहे हैं, वर्तमान में गैरजरूरी आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जा रहा है।