हुंडई – टोयोटा मोटर की बिक्री जुलाई में बढ़ी, मदर डेयरी का कारोबार 17 प्रतिशत का उछाल

नई दिल्ली
 हुंदै मोटर इंडिया ने  कहा कि जुलाई में उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 66,701 इकाई हो गई।

वाहन विनिर्माता ने जुलाई 2022 में अपने डीलरों को 63,851 इकाइयां भेजी थीं।

दक्षिण कोरियाई कंपनी ने एक बयान में कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने मामूली बढ़कर 50,701 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 50,500 इकाई थी।

बयान के मुताबिक पिछले महीने निर्यात 20 प्रतिशत बढ़कर 16,000 इकाई हो गया, जो जुलाई 2022 में 13,351 इकाई था।

इसबीच एक अन्य वाहन कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि जुलाई में उसकी खुदरा बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 5,012 इकाई हो गयी। कंपनी की बिक्री जुलाई 2022 में 4,013 इकाई थी।

 

 

मदर डेयरी का कारोबार 17 प्रतिशत बढ़कर 14,500 करोड़ रुपये हुआ

नई दिल्ली
 दिल्ली-एनसीआर की प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने बताया कि उसका कारोबार वित्त वर्ष 2022-23 में 17 प्रतिशत बढ़कर लगभग 14,500 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ताजा दूध, मूल्यवर्धित डेयरी उत्पाद और खाद्य तेल सहित सभी श्रेणियों में अच्छी मांग के चलते यह वृद्धि हुई। कंपनी का कारोबार पिछले वित्त वर्ष (2021-22) में लगभग 12,500 करोड़ रुपये था।

मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजीटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”कुल मिलाकर, पिछले वित्त वर्ष में वृद्धि बहुत अच्छी रही। मूल्य और मात्रा, दोनों लिहाज से हमने लगभग सभी श्रेणियों में वृद्धि की। मूल्यवर्धित डेयरी उत्पादों में वृद्धि महत्वपूर्ण थी।”

उन्होंने कहा कि तेज गर्मी के कारण आइसक्रीम, दही, छाछ और पनीर जैसे मूल्यवर्धित उत्पादों की मांग मजबूत रही, जिससे कंपनी को 30 प्रतिशत से अधिक की शानदार वृद्धि हासिल करने में मदद मिली।

उन्होंने कहा, ”बीते वित्त वर्ष में हमारा राजस्व 17 प्रतिशत बढ़कर लगभग 14,500 करोड़ रुपये हो गया।” उन्होंने बताया कि मदर डेयरी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 20 प्रतिशत और 2022-23 में 17 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि हासिल की।

टोयोटा ने जुलाई में 21,911 इकाइयों की रिकॉर्ड मासिक बिक्री दर्ज की

नई दिल्ली
 टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने  बताया कि जुलाई में उसने 21,911 इकाइयों के साथ अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की।

पिछले महीने डीलरों को कंपनी की कुल आपूर्ति 11 प्रतिशत बढ़कर 21,911 इकाई हो गई, जबकि जुलाई 2022 में यह आंकड़ा 19,693 इकाई का था। समीक्षाधीन माह में कंपनी की घरेलू थोक बिक्री 20,759 इकाई रही, जबकि निर्यात 1,152 इकाई रहा।

टीकेएम ने इससे पहले मई 2023 में 20,410 इकाइयां बेचकर अपनी सर्वश्रेष्ठ मासिक थोक बिक्री दर्ज की थी।

टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री और रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने एक बयान में कहा, ”जुलाई का महीना कंपनी के लिए बहुत अच्छा रहा है। हम 21,911 इकाइयों के साथ रिकार्ड थोक बिक्री दर्ज करके रोमांचित हैं।”