सभापति दुबे सहित बूढ़ा गार्डन के सदस्यों ने लिया वृक्ष बांटने के साथ वृक्षों को बचाने का संकल्प

रायपुर

नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे सहित बुढ़ा गार्डन विकास समिति के सदस्यों ने सोमवार को वृहत पैमाने पर नीम एवं फलदार वृक्ष बांटकर रायपुर शहर को ग्रीन सिटी बनाने का संकल्प लिया साथ ही यह भी संकल्प लिया कि वृक्षों को केवल लगाए जाने के अलावा उसके रखरखाव के लिए जिम्मेदारी नवरत्न महेश्वरी दीपक शर्मा, सुनील बंसल, लोकेश सोनी, कमल धनकर, मनोज राठी, मोहंती, उमेश माथुर, दत्तात्रेय कावड़े, हीरेन्द्र यदु, उपेंद्र डुकरे, संयम अग्रवाल, मधुलिका अग्रवाल, वर्षा देवांगन, संगीता अग्रवाल, निलेश गोपवार, गोलू नायक, अर्चना द्विवेदी, स्वर्णा ठाकुर, अर्चना गोपवार, विपिन द्विवेदी सहित अनेक लोगों ने ली। साथ में हर वृक्ष के पीछे दो – दो लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि वृक्षों को कोई हानि ना हो। बूढ़ा गार्डन विकास समिति द्वारा समय-समय पर मोर रायपुर मोर जिम्मेदारी के तहत अनेकों जनहित के कार्य किए जाते हैं। आज 50 वृक्ष लोगों को बांटे गए तथा सभी वृक्षों का नामकरण किया गया।