ऊर्जा मंत्री तोमर ने ग्वालियर में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

दिए दिशा-निर्देश

भोपाल

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में बिरला नगर स्थित लाइन नम्बर एक में बनाये जा रहे सीएम राइज स्कूल एवं विद्युत सब स्टेशन के निर्माण कार्यों को देखा और दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट इंजीनियर नरेश शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सीएम राईज स्कूल का निर्माण समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। स्कूल का भूमि-पूजन इसी सप्ताह किया जाना है, इसकी सभी तैयारियाँ भी कर ली जाए।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने लाइन नम्बर एक में बनाये जा रहे विद्युत सब स्टेशन के निर्माण कार्य को भी देखा और कार्य की प्रगति पर संतुष्टि जाहिर की। निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।