पेगड़ापल्ली व तारलागुडा पोटाकेबिन के 140 बच्चे आई फ्लू से हुए संक्रमित

बीजापुर

भोपालपटनम में आई फ्लू का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है, दो पोटाकेबिन के 140 बच्चे आई फ्लू से संक्रमित हो गए हैं, सभी बच्चों का इलाज चल रहा है। भोपालपटनम बीएमओ चेलपत राव ने बताया कि पेगड़ापल्ली बालक पोटाकेबिन में पानी भर गया था, सभी बच्चे को सांन्ड्रापल्ली बालक आश्रम में भेजा गया था, बालक आश्रम के 110 बच्चों में आई फ्लू के लक्ष्ण के बाद उन्हें दवाई दी जा रही है।

स्थिति नियंत्रण में हैं, तारलागुडा कन्या पोटाकेबिन की अधिक्षिका समेत करीब 30 छात्राओं में आई फ्लू संक्रमण के बाद उनका इलाज किया जा रहा है। आई फ्लू का संक्रमण के फलाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर कन्या पोटाकेबिन संगमपल्ली में 300 व बालक आश्रम में 100 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम फिलहाल सभी आश्रम और पोटाकेबिन में दौरा कर रही आई फ्लू की जांच कर रही है।