निकोलस पूरन ने 40 गेंदों पर शतक जड़ बनाया चैम्पियन

    डैलस
अमेरिका में इस समय मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2023 का खुमार छाया हुआ है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार (31 जुलाई) को हुआ, जिसमें मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी वाली एमआई न्यूयॉर्क ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. मैच के हीरो वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन सिंह रहे, जिन्होंने 40 गेंदों पर शतक जड़ा.

मेजर लीग क्रिकेट का यह पहला ही सीजन था. इसका फाइनल मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क और सिएटल ऑर्कस के बीच खेला गया. इस खिताबी मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए वायने पार्नेल की कप्तानी वाली सिएटल टीम ने 9 विकेट पर 183 रन बनाए.

क्विंटन डिकॉक ने खेली आतिशी पारी

सिएटल टीम के लिए साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 52 गेंदों पर 87 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 9 चौके जमाए. उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. न्यूयॉर्क टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.