आज सावन के चौथे सोमवार को भगवान ओंकारेश्वर का 251 लीटर पंचामृत से होगा महाअभिषेक

खंडवा
सावन माह में तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही हैं। सोमवार के अलावा शनिवार और रविवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे है। सावन के चौथे सोमवार को भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का 251 लीटर पंचामृत से महाअभिषेक होगा।

वहीं भगवान ममलेश्वर का महाश्रंगार किया जाएगा। वैसे हर साल चौथे सोमवार को भगवान की महासवारी निकलती है, लेकिन इस बार अधिक मास की वजह से सवारी सातवें सोमवार 21 अगस्त को निकलेगी।

सावन सोमवार को भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर की सवारी परंपरा अनुसार नगर भ्रमण और नौका विहार करेगी। सावन के प्रत्येक सोमवार को अलग-अलग आयोजन होते है।

मंदिर ट्रस्ट के पंड़ित आशीष दीक्षित ने बताया कि चौथे सोमवार को दोपहर दो बजे सवारी रवाना होगी। कोटीतीर्थ घाट पर भगवान ओंकारेश्वर का महाअभिषेक किया जाएगा।

वहीं भगवान ममलेश्वर का महाश्रंगार होगा। शनिवार और रविवार को भी मंदिर में दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही। रविवार को 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।