iPhone 14 खरीदने के लिए बेच दिया 8 महीने का बेटा: बड़े शौक से मां-बाप इंस्टाग्राम पर बनाते रहे Reels

 पश्चिम बंगाल

 पश्चिम बंगाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बेटे की चाहत के लिए जहां मां-बाप भगवान से लाखों मिन्नतें करते है वहीं एक माता-पिता ने iPhone 14 खरीदने के लिए अपने 8 माह के मासूम बेटे को बेच दिया। मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना का है।

वहीं अब माता-पिता बड़े ही शौक से इंस्टाग्राम पर रील्स बना रहे है। दरअसल, यह कपल  रील्स बनाने का इतना शौकिन है कि वह वीडियो बनाने के लिए  iPhone 14 खरीदना चाहते थे, लेकिन इसके लिए पैसे न होने पर दोनों ने सारी हदें पार कर दी और अपने 8 महीनें के बच्चे को बेच दिया। वहीं मामला सामने आने के बाद  पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि बच्चे को बेचने के बाद मां-बाप आजादी से रील्स बना रहे थे। पुलिस ने बच्चे की मां और बच्चे को खरीदने वाली महिला प्रियंका घोष दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, बच्चे का पिता जयदेव अभी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पड़ोसियों ने दोनों को ऑब्जर्व किया कि इस कपल का व्यवहार कुछ बदला-बदला है। फिर इनका 8 माह का बच्चा भी किसी को नजर नहीं आया। ऐसे में शक बढ़ने पर किसी ने पुलिस सूचना दी।  
 

पुलिस ने जब इस मामले की जांच की और सख्ती से मां से पूछा की बच्चा कहां है तो उसने सारा राज उगल दिया.   महिला ने बताया कि उसने अपना बेच दिया है और उन पैसों से ये आईफोन खरीदा है और पैसे का इस्तेमाल पश्चिम बंगाल के विभिन्न जगहों पर जाकर इंस्टाग्राम Reels बनाने के लिए किया। हालांकि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।