कर्मकार मण्डल की योजनाओं का क्रियान्वयन कर गरीबों एवं पीड़ितों को मदद कर लाभान्वित करेः- हेमंत तिवारी

राज्य सरकार निर्माण श्रमिको के हित में कृत-संकल्पित हैः- अध्यक्ष तिवारी
अपंजीकृत मजदूरो को एक्टसीडेंटल केश में 4 लाख की मिलेगी सहायता राशि

सिंगरौली

मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल की कल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन कर पीड़ितों एवं गरीबों को लाभान्वित करें। उक्त आशय के निर्देश मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल अध्यक्ष श्रीहेमंत तिवारी ने आज कलेक्ट्र्रेट सभागार  में आयोजित बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुये विभागीय अधिकारियो को दिये। इस इस अवसर पर सिगरौली विधानसभा के विधायक रामलल्लू बैस, देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष रामचरित बर्मा, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर अरूण परमार भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता की गरिमामय उपस्थिति रही।

अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों के हित के लिए बेहतर से बेहतर योजनाएं बनाई जाकर संचालित की जा रही है। अध्यक्ष तिवारी ने निर्देशित किया कि निर्माण श्रमिकों के प्रकरण लंबित नहीं रखें। शासन स्तर से निराकरण हेतु अपेक्षित प्रकरणों को तत्काल प्रेषित करें, मंडल द्वारा बगैर समय गवाएं स्वीकृति दी जाएगी। योजनाओं का मैदानी क्षेत्रों में सघन प्रचार-प्रसार करें। कर्मकार कल्याण मंडल निर्माण श्रमिकों के लिए उल्लेखनीय योजनाओं का संचालन कर रहा है। श्रमिकों के मेधावी बच्चों को विदेश अध्ययन के लिए 40 लाख रुपए, आवास, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए 10 लाख रुपए की  राशि उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने सिंगरौली जिले से आपेक्षा की है कि विदेश जाने वाले छात्रो का चयन कर अवगत कराये।  ताकि मजदूरो के बच्चे विदेशो में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके।  उन्होने कहा कि कर्मकार योजना के तहत बच्चो को निःशुल्क कोचिंग कराने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि निःशुल्क उच्च शिक्षा उलंब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चो को जे.ई.ई मेन्स परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रो को प्रोत्साहन दिया जायेगा।  उन्होने बताया कि मेडिकल की पढ़ाई के लिए योजना अंतर्गत प्रावधान किया गया है।

    अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि मण्डल द्वारा संचालित सुपर योजना अंतर्गत 25 हजार रूपए एकमुश्त प्रदान किया जाता है। साथ ही राज्य लोकसेवा आयोग, संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भी सफलता पुरस्कार प्रदान किये जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि प्रसूति योजना अंतर्गत पंजीकृत महिलाओं को प्रसूति सहायता राशि प्रदान की जाती है। जिसमें प्रथम किस्त के रूप में 4 हजार, द्वितीय किस्त 12 हजार रूपयें प्रदान किया जाता है। साथ ही आयुष्मान भारत योजना निर्मया के संबंध में चर्चा करते हुये कहा कि अभी इस योजना के तहत जिले का लक्ष्य पूर्ण नही है। अभियान चलाकर कर पात्र हितग्राहियो को इस योजना से लाभान्वित करे।

अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा रेन बसेरा निर्माण तथा आश्रय शेड नि र्माण के लिए भी पर्याप्त राशिदी जा रही है, जिला इसका लाभ उठाए। निर्माण श्रमिकों के लिए ग्राम पंचायत तथा नगर परिषद में रेन बसेरा निर्माण के लिए 10 लाख रुपए तथा नगर निगम में रेन बसेरा निर्माण के लिए 20 लाख रुपए राशि उपलब्ध करानेका प्रावधान किया गया है। तिवारी ने निर्देशित किया कि योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए सहज दृष्टिगोचर स्थानों पर बोर्ड लगाए जाएं। मंडल की औजार उपकरण खरीदी योजना में पंजीयन वृद्धि के निर्देश दिए गए।

अध्यक्ष तिवारी ने विवाह सहायता योजना, अन्त्योष्टि सहायता योजना सहित भवन एवं सनिर्माण कर्मकार योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 19 योजनाओ का लाभ दिया जाता है जिसका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराये। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे मजदूर श्रमिक जिनका पंजीयन योजना अंतर्गत नही किया गया है। यदि एक्सीडेंटल केश में उन्हें भी 4 लाख रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जायेगी।

बैठक के दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी एन.के जैन, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक मिश्रा, नगर निगम के उपायुक्त आरपी बैस, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, श्रम अधिकारी राहुल प्रधान सहित, सध्या मिश्रा, श्रमिक संगठनो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।