अमिताभ बच्चन ने KBC-15 की तैयारी शुरू की

मुंबई

अमिताभ बच्चन ने लोकप्रिय क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 15वें संस्करण की तैयारी शुरू कर दी है। अमिताभ बच्चन ने अपने निजी ब्लॉग पर अपडेट साझा किया। उन्होंने लिखा, केबीसी की तैयारी शुरू हो गई है और इसे तब तक जारी रखने की जरूरत है जब तक प्रवाह विकसित न हो जाए और सेट पर गलतियां होने की गुंजाइश न रहे।

आखिरकार हम इंसान हैं और गलतियां होती हैं लेकिन उनसे बचने का प्रयास हमेशा किया जाता है। कौन बनेगा करोड़पति हू वांट्स टू बी ए मिलियनेयर? का आधिकारिक हिंदी एडेप्टेशन (रूपांतरण) है। तीसरे सीजन को छोड़कर इसे शुरुआत से ही अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया गया। तीसरे सीजन में इसे शाहरुख खान ने होस्ट किया था।