कोरोना के 92 नए मामले समेत कुल बढ़ कर 1,666 हुए

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले शनिवार को बढ़ कर 1,666 पर पहुंच गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि नए मामलों में 72 मामले मुंबई से हैं. इनके अलावा मालेगांव में पांच, ठाणे में चार,पनवेल और औरंगाबाद में दो-दो,कल्याण-डोंबीवली,वसई-विरार,पुणे,अहमदनगर, नासिक शहर, नासिक ग्रामीण और पालघर में संक्रमण के एक-एक मामले हैं.
राज्य में संक्रमण से अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है और 188 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. विभाग के अनुसार कल शुक्रवार तक 33,093 नमूनों की जांच की जा चुकी है. वहीं गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के 54 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोविड-19 रोगियों की संख्या बढ़कर 432 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *