सऊदी अरब का शाही परिवार आया कोरोना वायरस की चपेट में

रियाद। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ गरीब-अमीर किसी को नहीं देख रहा और जो इसकी जद में आ गया उसकी जान के लिए गंभीर खतरा बन गया।
बिट्रेन के राजकुमार चार्ल्स इससे संक्रमित हो चुके हैं तो देश के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन आईसीयू में भर्ती हैं और अब यह सऊदी अरब के शाही परिवार में पहुंच गया है और 150 सदस्यों के इससे संक्रमित होने की रिपोर्ट है।
एक रिपोर्ट के अनुसार शाह सलमान और शहजादे मोहम्मद बिन सलमान आइसोलेशन में चले गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार किंग फैसल स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर शाही परिवार के इलाज में जुटे हुए हैं और कोरोना के खतरे की आशंका में अस्पताल 500 अतिरिक्त बेड भी तैयार करने में जुट गया है। अस्पताल के अनुसार पूरे देश से आने वाले वीआईपी मरीजों के लिए व्यवस्था तैयार की जा रही है।
अस्पताल ने डॉक्टरों को पूरी तरह सतर्क रहने का संदेश दिया है, जिसमें कहा गया है संक्रमित यहां आयेंगे। सिर्फ आपात केस को ही देखा जाएगा जो शाही परिवार से जुड़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *