रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य संयोजिका पुष्पा तिग्गा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं सलाम किया है।
श्री बघेल ने ट्वीट कर कहा कि सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुन्ना में 15 किमी. साइकिल चलाकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाली स्वास्थ्य संयोजिका पुष्पा तिग्गा अब हमारे बीच नहीं रहीं। उन्होंने कहा कि कभी न हारने वाली छत्तीसगढ़ की फ्लोरेंस नाइटिंगेल कैंसर से ये जंग हार गयी। उसे मेरा कोटि-कोटि नमन एवं सलाम।