रायपुर। लॉकडाउन के दौरान शहर के शंकर नगर स्थित एक मकान में जुआ खेल रहे लोगों को पकडऩे पहुंची पुलिस को देखकर एक युवक पहली मंजिल से कुदकर भागने के प्रयास में घायल हो गया। पुलिस ने इस कार्यवाही में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 11 लाख 11 हजार 800 रुपए बरामद किया गया है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के साथ-साथ लाकडाउन आदेश का उल्लंघन करने के मामले में भी कार्रवाई की जा रही है।