नई दिल्ली। दुनिया के 180 से ज्यादा देश इस वक्त कोरोना वायरस महामारी के चपेट में हैं। दुनिया में 7 लाख 50 हजार से ज्यादा से ज्यादा लोगो कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 36 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministry) के मुताबिक, भारत में अब तक 1347 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 44 लोग की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को 24 घंटे में 227 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। कोरोना महामारी को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है।