मुंबई। तुझसे है राब्ता के सह-कलाकार रीम शेख और सेहबान अजीम हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए, जिसे अभय जोधपुरकर ने गाया है। इस गीत का शीर्षक याद आएगा है। वीडियो पर दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए रीम बेहद खुश हैं। रीम ने कहा, उम्मीद से बढ़कर अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि दर्शक हमारी कड़ी मेहनत की सराहना कर रहे हैं। एक अच्छी कहानी के साथ वाली किसी म्यूजिक वीडियो को करने का मौका सबको नहीं मिलता है।
उन्होंने कहा, जहां तक म्यूजिक वीडियो में मेरी रूचि की बात है, तो मुझे कुछ नया करने में कोई ऐतराज नहीं है। इसमें परफॉर्मेस की तर्ज पर थोड़ा-बहुत बदलाव भी देखने को मिलता है। अभी लंबा सफर तय करना है, मैं फिलहाल अपनी हर परियोजना के साथ कुछ नया सीख रही हूं।