सरस्वती शिशु मंदिर वैढ़न में हुआ नवीन भवन शिशु वाटिका का लोकार्पण

सिंगरौली

बैढ़न आज दिनांक 5 जुलाई 2023 को सुबह  लगभग 9:00 बजे सरस्वती शिशु मंदिर वैढ़न में सर्व सुविधा युक्त शिशु वाटिका नवीन भवन का लोकार्पण एवं मेधावी छात्र अलंकरण समारोह राम अरावकर (अखिल भारतीय सहसंगठन मंत्री) के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

वही भवन लोकार्पण का कार्यक्रम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया और कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ आनंद राव क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री उपस्थित रहे और कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों का स्वागत परिचय विद्यालय के प्राचार्य राम भुवन द्विवेदी द्वारा किया गया।

वही स्वागत परिचय के दौरान सरस्वती बाल कल्याण समिति वैढन के पदाधिकारियों द्वारा आये हुये अतिथियों का तिलक वंदन कर पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट करते हुए सम्मान किया गया और वही लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात सिंगरौली जिले के सरस्वती शिशु मंदिरों के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा में प्रथम दस(टॉप टेन) स्थान लाने वाले छात्रों को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मिति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

उक्त अवसर पर दधिलाल सिंह जिला संघ चालाक,अमित दबे प्रचारक रास्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ,सुशील कुमार सिंह जिला सचिव, राजेन्द्र गोयल सदस्य सरस्वती बाल कल्यान समिति वैढ़न, बैकुंठ शाह विभाग समन्वयक, देवेश पांडेय अध्यक्ष नगर निगम सिंगरौली,गोविंद तिवारी, वशिष्ठ पांडेय, नगर निगम पूर्व पार्षद दल नेता संजीव अग्रवाल, ओपी राय, कृष्ण कुमार जायसवाल, सीमा जायसवाल, मुन्ना सिंह व्यवस्थापक, जय प्रकाश पांडेय प्रधानाचार्य, सिंगरौली जिले के शिशु मंदिरों के प्राचार्य, प्रधानाचार्य एवं समिति पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही और वही कल्यान मन्त्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।